महाराष्ट्र के सियासी घमासान के बीच सीएम ठाकरे हुए कोरोना संक्रमित, महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की बैठक शुरू
समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 22जून। महाराष्ट्र में जारी सियासी घटनाक्रम हर पल एक नया मोड़ ले रहा है, आज सुबह इस घटनाक्रम की शुरुआत एकनाथ शिंदे के गुवाहाटी पहुंचने से हुई, दोपहर होते-होते इस राजनीतिक युद्ध में खतरनाक कोरोना वायरस की एंट्री हो गई. पहले राज्यपाल कोविड-19 की चपेट में आए तो कुछ देर बाद सीएम ठाकरे के संक्रमित होने की जानकारी सामने आई.
उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमित’, कांग्रेस के कमलनाथ का दावा
कांग्रेस नेता कमलनाथ आज जब उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने पहुंचे तो उन्होंने दावा किया कि उद्धव से मुलाकात नहीं हो सकी, क्योंकि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनके साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा हुई.
इससे पहले आज सुबह अपने समर्थकों के साथ गुवाहाटी पहुंचे शिंदे ने दावा किया कि उनके साथ 40 विधायक हैं, इसके बाद चहलकदमी तेज हो गई. महाराष्ट्र के राजनीतिक दलों ने अपने अपने नेताओं के साथ बैठक शुरू की.
खबर आई कि एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के कुछ और विधायक आ सकते हैं और वह अपना अलग गुट बनाने की तैयारी कर रहे हैं. एक तरफ तो संजय राउत ने दावा किया कि शिंदे उनके पुराने दोस्त है और सब कुछ ठीक हो जाएगा, दूसरी तरफ वह ट्वीट कर विधानसभा भंग करने के संकेत देते हुए भी नजर आए. इसके अलावा अटकलें हैं कि आज शाम तक वह अपने पद से इस्तीफा दे सकत हैं. राउत ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र का राजनीतिक घटनाक्रम विधानसभा भंग करने की ओर है.
ठाकरे की बढ़ी मुश्किलें
महाराष्ट्र में इस वक्त उद्धव ठाकरे की सरकार मुश्किल में दिख रही है तो वहीं भाजपा के खेमे में खुशी की लहर है. देवेंद्र फडणवीस कभी सीएम बनते-बनते रह गए थे, जब शिवसेना ने महाविकास अघाड़ी को स्वीकार कर सरकार बनाई थी और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनाए गए थे. इसके बाद भाजपा इस सियासी दर्द से कराह उठी थी. अब शिवसेना के वरिष्ठ मंत्री एकनाथ शिंदे ने बागी रुख अपना लिया है और शिवसेना और निर्दलीय मिलाकर 40 विधायक के साथ बड़ा दावा पेश करने वाले हैं. इस बीच भाजपा ने अपने सभी विधायकों को आज शाम तक मुंबई पहुंचने का निर्देश दिया है.
शिंदे को मंजूर नही NCP के साथ गठबंधन
शिवसेना से बगावत करने वाले नेता एकनाथ शिंदे ने कहा है कि उन्होंने अभी तक शिवसेना नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा कि मैं बालासाहेब के हिंदुत्व और विचारधारा पर चल रहा हूं और शिवसेना का सच्चा सेवक हूं. वहीं शिवसेना के बागी विधायकों ने भी कहा है कि हम सभी एकनाथ शिंदे के साथ हैं. हमें राष्ट्रवादी कांग्रेस, एनसीपी नहीं पसंद है और उनके साथ गठबंधन हमें मंजूर नहीं है.
महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच उद्धव ठाकरे आज शाम तक दे सकते हैं इस्तीफा- सूत्र
महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच उद्धव ठाकरे के इस्तीफे की अटकलों ने जोर पकड़ लिया है, सूत्रों के मुताबिक ठाकरे आज शाम तक इस्तीफे की पेश कर सकते हैं. इस फैसले से पहले उद्धव अपने विधायकों और सांसदों से मुलाकात करेंगे, साथ ही शरद पवार के साथ भी बैठक कर सकते हैं. इससे पहले संजय राउत ने भी विधानसभा भंग करने की संकेत दिए हैं.
राजनीतिक उठापटक के बीच संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानभा भंग करने के दिए संकेत
शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान पर ट्वीट करते हुए कहा है कि राज्य में जारी घटनाक्रम असेंबल भंग करने की ओर.