समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22जून। भारत में कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 12,249 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान जहां 9,862 मरीज ठीक हुए हैं तो 13 मरीजों की मौत हुई है. कोविड के एक्टिव मरीजों की तादाद 81 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. वहीं इससे पहले मंगलवार को करीब 10 हजार और सोमवार को 12 हजार से ज्यादा मरीज दर्ज किए गए थे. नए मामले सामने आने से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 33 लाख 31 हजार 645 हो गई, वहीं 13 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 903 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव मरीजों की संख्या में 2,300 की बढ़ोतरी होने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 81,687 हो गयी है. मंत्रालय के अनुसार एक्टिव मामले संक्रमण के कुल मामलों का 0.19 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.60 प्रतिशत है. संक्रमण से अब तक 4 करोड़ 27 लाख 25 हजार 55 लोग उबर चुके हैं. संक्रमण से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है.
देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक लोगों को 196.45 करोड़ खुराकें दी गयी है.