समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22जून। भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में आज बुधवार सुबह शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए. अफगानिस्तान में रिक्टर पैमाने भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है. बीबीसी ने एक स्थानीय अधिकारी के हवाले से बताया कि विनाशकारी भूकंप में कम से कम 250 लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों की तादाद में लोग घायल हो गए.
#BREAKING :#earthquake struck parts of #Afghanistan.
The quake has caused extensive personal and financial damage to civilians in and around #Paktika province.
The medical and first aid team has arrived to the area to transfer critically injureds to sharana & #kabul#SavePaktika pic.twitter.com/rygrZ6527j— Muhammad Ibrahim (Obida ) (@khan_obida) June 22, 2022
भूकंप के झटके अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से की घनी आबादी में महसूस किए गए. हालांकि न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने मृतकों की संख्या 130 बताई है और घायलों का आंकड़ा 250 से ज्यादा है. वहीं स्थानीय सरकारी अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि मृतकों की संख्या 250 के पार जाने की संभावना है और बड़ी तादाद में लोग घायल हुए हैं. भूकंप दक्षिण-पूर्वी शहर खोव्स्त से लगभग 44 किमी दूर आया था.
यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि भूकंप के झटके अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत के 500 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में महसूस किए गए. इसके मुताबिक भूकंप के झटके अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भी महसूस किए गए.