नेपाल में भूकंप से कांपी धरती, यूपी-बिहार में भी महसूस हुए झटके

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23जून। नेपाल में आज सुबह भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती. भूकंप का ज्यादा असर राजधानी काठमांडू में दिखा है. भूकंप की वजह से राजधानी काठमांडू में इमारतें हिलने लगीं. भूकंप का पता चलते ही लोग अपने घरों से निकलकर भागे, चारों तरफ दहशत का माहौल दिख रहा है. फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की अबतक सूचना नहीं मिली है. जानकारी के मुताबिक, भूंकप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 नापी गई है, जो मध्यम श्रेणी का होता है. नेपाल में आए भूकंप का असर भारत के भी कई हिस्सों में देखा गया. खासकर नेपाल से सटे उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में हल्के झटके महसूस किए गए.
भूकंप का केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू से 161 किमी की दूरी पर था. इस वजह से राजधानी काठमांडू में फिलहाल किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. नेपाल के National Center for Seismology ने इस बात की जानकारी दी है कि अफगानिस्तान में कल आए बड़े भूकंप की वजह से अभी भूगर्भिक प्लेटों में हलचल रहेगी और ऐसे झटके महसूस किए जा सकते हैं. आज आए भूकंप का असर भारत के तराई इलाकों, यूपी और बिहार जैसे राज्यों में भी हुआ है

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.