समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23जून। पोप फ्रांसिस अक्सर ही अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. हाल में उन्होंने फिर एक ऐसी बात कही जो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गई है. पोप ने कहा, शादी से पहले सेक्स न करना सच्चे प्यार की निशानी है. उन्होंने कहा, शादी तक सेक्स से इंकार किसी रिश्ते को सुरक्षित रखने का आदर्श तरीका है. डेली मेल की रिपोर्ट की मानें तो पोप ने नई वेटिकन गाइड में हैप्पी रिलेशनशिप के लिए कुछ नियम तय किए हैं.
97 पन्नों की इस गाइड में लिखा है, यह दोनों को रिश्ते को गहराई से समझने का समय देता है. पोप ने कहा कि इन दिनों लोग सेक्शुअल टेंशन और प्रेशर के चक्कर में भी रिश्ते तोड़ देते हैं.
बता दें कि इससे पहले पोप ने पालतू जानवर रखनेवालों को मतलबी कहा था.
पोप फ्रांसिस ने सेक्स पर अपनी टिप्पणी तब की जब वे पश्चिम देशों में जनसांख्यिकी बदलाव की समस्या के हल के रूप में लोगों से अधिक बच्चे पैदा करने के बारे में बात कर रहे थे। वेटिकन सिटी में पैरेंटहुड को लेकर एक बयान में पोप ने लोगों से आग्रह किया था कि वे बच्चे पैदा करने से न डरें। पोप ने कहा कि बच्चे होना हमेशा एक जोखिम होता है लेकिन बच्चा न होना उससे अधिक जोखिम का काम है।