समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 24जून। महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा। आज उठापटक जारी है। शिवसेना के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे का दावा है कि उनके पास 45 विधायाकों का समर्थन है। दूसरी तरफ अब उद्धव ठाकरे गुट के तेवर भी ढीले पड़ते जा रहे हैं। शिवसेना के सांसद और उद्धव के करीबी संजय राउत ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर सभी विधायक कहेंगे तो MVA (महाविकास अघाड़ी) गठबंधन से अलग होने पर भी विचार किया जा सकता है।
संजय राउत ने कहा कि विधायकों को गुवाहाटी से संदेश नहीं देना चाहिए। वे लोग मुंबई वापस आकर बात करें, सीएम से चर्चा करें। अगर सभी विधायक चाहते हैं कि हम MVA गठबंधन से बाहर आ जाएं तो इसपर भी बातचीत होगी। लेकिन उनको आकर सीएम से बात करनी होगी।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हम एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने के लिए तैयार हैं। बस शिंदे मुंबई आकर उद्धव से बात करें। इससे पहले कल सीएम उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री आवास छोड़कर मातोश्रीपहुंच गए थे। अपने फेसबुक लाइव में उन्होंने सीधे अपने बागी विधायाकों को संबोधित करते हुए भावुक अपील की।
शिंदे दिखाई ताकत
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार का गिरना अब लगभग तय मानी जा रही है। गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे ने 42 शिवसेना और 7 निर्दलीय विधायकों के साथ फोटो जारी कर शक्ति प्रदर्शन किया है। गुवाहाटी के जिस होटल रेडिसन ब्लू में महाराष्ट्र के बागी विधायक रुके हुए हैं। होटल के बाहर पुलिस का डेरा है।
शिंदे गुट के विधायकों का आरोप है कि हमारी सरकार में सुनी नहीं जा रही थी और सीएम से उनकी बातचीत नहीं होती थी। दरअसल शिंदे ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पत्र पोस्ट किया है, जिसमें उद्धव ठाकरे व उनके करीबियों को घेरा गया है। उन्होंने पत्र में सभी बागी विधायकों की तरफ से लिखी गई बातों पर जोर दिया है, जिसमें विधायक कहते हैं कि हमारी परेशानी हम सीएम तक नहीं पहुंचा पाते थे। उनके दरबारी हमारी आवाज ऊपर तक नहीं जाने देते थे। वहीं, हमें जब परेशानी हुई तो हम एकनाथ शिंदे के पास गए तो उन्होंने हमारा साथ हमेशा दिया और हमें न्याय दिलाया।