समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 25जून। महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट अभी थमा नहीं है, शुक्रवार को शिवसेना और एनसीपी की बैठक होती रही, आज भी यह दौर जारी रहेगा. सियासी रस्साकस्सी में बीजेपी की जोर आजमाइश भी गौर करने वाली है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज सहयोगी दलों से मुलाकात की. इस कड़ी में रामदास अठावले उनके आवास पर पहुंचे थे. इसके अलावा उद्धव ठाकरे ने भी कार्यकर्ताओं संग संपर्क बढ़ाते हुए 1 बजे बैठक बुलाई थी. इस बैठक में आदित्य ठाकरे भी शामिल हुए थे.व हीं उद्धव ठाकरे को और शर्मिंदा करने के लिए एकनाथ शिंदे की तरफ से एक और दांव चला गया है. सूत्रों का दावा है कि शिंदे समर्थकों ने अपने अलग गुट का नाम तय कर लिया है. यह नाम “शिवसेना – बालासाहेब ठाकरे गुट” रखा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक इस ग्रुप में तकरीबन 40 बागी विधायकों शामिल हैं. जल्द ही शिंदे समर्थक इस नाम को लेकर औपचारिक घोषणा भी कर सकते हैं. जानकारों के मुताबिक इस नाम के जरिए शिवसेना दो हिस्सों में बंट जाएगी, बालासाहेब गुट और दूसरा (उद्धव) गुट. शिंदे गुट मान कर चल रहा है कि इसी के जरिए ज्यादा से ज्यादा शिवसैनिक उनके गुट से इमोशनली कनेक्ट होंगे.
