समग्र समाचार सेवा
फरीदाबाद, 25 जून। बल्लभगढ सोहना टोल रोड का काम आज शुरू हो गया है इस बारे एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि इस सडक पर लोंगो को टोल देने के बावजूद सुविधा नही दी जा रही थी, लोगों को घंटो जाम से जुझाना पड रहा था। विधायक बनने के बाद विधायक नीरज शर्मा इस सड़क को लेकर निरंतर सघंर्ष कर रहे थे। उपरोक्त सडक की हालत काफी जर्जर अवस्था में है जिसको लेकर एनआईटी विधायक नीरज शर्मा का सघंर्ष काफी समय से जारी है। उपरोक्त मामलें को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान अतारांकित प्रश्न 186 भी पूछा गया था, जिसपर उप मुख्यमंत्री जी द्वारा खुद माना गया था की किण्मीण् 4.00 से कि0मी0 6.00 तक यानी गौछि नाले से सरूरपुर तक एक खंड को छोडकर, जहां मरम्मत की आवश्यकता है। उपरोक्त सड़क पर सीवर लाईन डालने के लिए नगर निगम फरीदाबाद द्वारा लोक निर्माण विभाग से अनुमति ली गई थी, जिसपर नगर निगम फरीदाबाद द्धारा कहा गया था की कार्य उपरांत उपरोक्त टूटे हुए हिस्से को बनवा दिया जाएगा। लेकिन कई वर्षो से टूटा हिस्सा नही बनवाया गया है। विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि टोल देने के बावजूद लोगों को आने जाने में काफी पेरशानी का सामना तथा कई-2 घंटे जाम से जुझना पडता है।
आपको बता दे की 11 अक्टूबर 2021 को उप मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में ग्रीवेंस कमेटी फरीदाबाद की बैठक हुई थी। जिसमें बल्लभगढ सोहना टोल रोड की जर्जर हालत के बारे में एक परिवारवाद की सुनवाई थी। बल्लभगढ सोहना टोल रोड है जोकि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है परिवारवाद पर सुनवाई करते हुए आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद को आदेश दिए गए थे नगर निगम फरीदाबाद उक्त सडक के निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करांए। इस कार्य के लिए एससी लोक निर्माण विभाग गुरूग्राम को आदेश दिए कि निर्धारित समय सीमा अनुसार निविदा पूरी करने के बाद सडक का निर्माण कार्य महीने के अन्त तक शुरू करवा दिया जाए। इसके साथ ही एससी लोक निर्माण विभाग गुरूग्राम, उपायुक्त फरीदाबाद और आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद के साथ समन्वय बैठक कर मामले को सुलझाऐंगे। उक्त सडक से पानी की निकासी के कार्य के लिए रिलाईन्स को आदेश दिए की इसके लिए सरकार से दस्ती अनुमति लेकर 15 दिन के अन्दर-2 इसको करवाए तद् उपरांत अध्यक्ष महोदय द्वारा इस परिवादवाद को लम्बित रखने के आदेश दिए गए। 21 जनवरी 2022 को ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में विधायक नीरज शर्मा कोरोना संक्रमित होने के कारण पहुंच तो नही पांए, लेकिन पत्र के माध्यम से उप मुख्यमंत्री जी से कहा गया की लगभग 3 महीने बीत जाने के बाद भी अभीतक किसी प्रकार का कोई कार्य नही हुआ। जनता टोल देने के बावजूद घंटो जाम से जुझ रही है। विधायक नीरज शर्मा ने उप मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया की या तो तुरंत प्रभाव से कार्य शुरू करवाया जांए या फिर जबतक कार्य ना हो तबतक टोल कम्पनी को टोल ना वसूलने दिया जाए।
दिनंाक 21 जनवरी 2022 को ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में सुनवाई करते हुए उप मुख्यमंत्री जी ने जल्द से जल्द उपरोक्त सडक बनाने के आदेश जारी किए है जिसपर उनके द्धारा अधिकारियों को आदेश दिए गए थे की वह दस्ती चण्डीगढ आकर फाईल की अनुमति ले तथा इसी मामले को लेकर उप मुख्यमंत्री दिनांक 24 जनवरी 2022 को मीटिंग करी थी, जिसमें निर्णय हुआ था कि लगभग 3.84 करोड रू की लगत से इस सड़क को बनवाया जाएगा।
विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से लोगों को लूटा जा रहा था और जो पूर्व में नेता रहे पता नही किस कारण से चुप रहे। आज इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है सरूरपुर से लेकर नगला तक के हिस्से को आरएमसी का बनाया जाएगा तथा इसके अलावा बाकि एरिया में रिपेंयरिंग की जाएगी तथा सडक पर जहां- जहां पानी खडा है उसको सही करवाया जाएगा।