समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25जून। भारतीय रेलवे हमेशा अपने यात्रियों को ट्रेवल करने के दौरान सुरक्षा के नियम बताता है, इसमें लोगों से सीट पर बैठे रहने, चलती ट्रेन से चढ़ने या ना उतरने की हिदायत शामिल है. लेकिन इसके बाद भी लोग चेतावनियों को नजरअंदाज कर देते हैं. नतीजा होता है कि लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर ऐसे ही एक दुर्घटना का वीडियो शेयर किया जा रहा है. इसमें भी एक लड़की अपनी लापरवाही के कारण मौत के घाट उतरते उतरते बची.
वीडियो में लड़की ट्रेन की गेट पर दिखाई दी. सबसे पहली बात तो लोगों को चलती ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ा ही नहीं होना चाहिए. इससे एक्सीडेंट होने के चान्सेस काफी बढ़ जाते हैं. लड़की इसके बावजूद दरवाजे पर किनारे खड़ी थी. उसे पहले अपनी ड्रेस ठीक करते देखा गया. इसके बाद वो अपनी जुल्फें हवा में लहराते हुए आधी बॉडी ट्रेन के बाहर निकालने की कोशिश की. लेकिन यही उसके लिए मुसीबत बन गई. अचानक लड़की का बैलेंस बिगड़ गया और वो ट्रेन के नीचे जा गिरी.
नहीं दिखी सामने से आती ट्रेन
सोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो में लड़की पहले दरवाजे पर कपड़े ठीक करती नजर आई. इसके बाद उसने अपनी बालों को झटका दिया और सोचा कि थोड़ा बाहर होकर हवा खा ली जाए. लेकिन उसे थोड़ा भी अंदाजा नहीं था कि वाली पटरी से भी एक ट्रेन आ रही थी. सामने वाली ट्रेन भी फुल स्पीड में थी. लड़की अचानक ही हड़बड़ा गई और इसी में उसका बैलेंस बिगड़ गया और वो ट्रेन से गिर गई.
पीछे खड़े यात्री बने मसीहा
इस घटना में लड़की के पीछे खड़े यात्री उसके लिए मसीहा बन गए. इन यात्रियों ने समय रहते लड़की का हाथ पकड़ लिया. काफी देर तक लड़की ट्रेन से नीचे लटकी हुई थी. लेकिन गनीमत रही कि यात्रियों ने लड़की का हाथ कसकर पकड़े रहा. इसके बाद उन्होंने लड़की को ऊपर खींच लिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोग इस खतरनाक वीडियो को देखने के बाद दरवाजे पर खड़े रहने से होने वाले एक्सीडेंट्स के बारे में बात करते नजर आए. लेकिन ये इंडिया है. यहां ऐसे हादसों के बाद भी लोग नियम तोड़ने से बज नहीं आते हैं.