समग्र समाचार सेवा
रांची, 26जून। मांडर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी है. कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की ने बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर को शिकस्त दी. चुनाव आयोग के मुताबिक, शिल्पी को 95,062 तो वहीं, दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी उम्मदीवार को 71,545 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार को वोट प्रतिशत 43.85 रहा. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के खाते में 33.01 फीसदी वोट गए. मालूम हो कि इस सीट के लिए हुए उपचुनाव में 14 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर थीं.
मांडर में कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की ने जीत हासिल की है. शिल्पी ने बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर को शिकस्त दी.
Jharkhand | Shilpi Neha Tirkey of Congress wins Mandar Assembly bypoll
— ANI (@ANI) June 26, 2022