समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27जून। दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर यात्रा करने वाले यात्री ध्यान दें कि उन्हें इस रूप पर कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा जारी अधिकारिक बयान के मुताबिक रेड लाइन पर इंद्रलोक और पीतमपुरा के बीच सेवाओं में देरी हो रही है. हालांकि सामान्य सेवाएं चालू हैं. बता दें कि यह मेट्रो लाइन रिठाला से शहीद स्थल तक चलती है.
रेड लाइन पर लोगों का कहना है कि गाजियाबाद से आने वाली मेट्रो कश्मीरी गेट पर कई बार रुक चुकी है. कई यात्रियों द्वारा इस बाबत सोशल मीडिया पर ट्वीट भी किया जा रहा है. बता दें कि रेड लाइन फिलहाल सुचारू रूप से काम नहीं कर रहा है. रिठाला मेट्रो स्टेशन पर लोगों को 15 मिनट तक गेट खुलने का इंतजार करना पड़ा.
यात्रियों ने कहा कि रिठाला से शहीद की ओर जाने में काफी देरी हो रही है. वहीं यात्रियों को कहीं भी पहुंचने में लोगों को देरी का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण मेट्रो कर्मचारियों से लोग बहस भी कर रहे हैं और डीएमआरसी को टैग कर ट्वीट भी कर रहे हैं और शिकायत भी कर रहे हैं.