समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27जून। भारत और आयरलैंड के बीच खेला गया पहला टी20 मैच भारत ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. बारिश से प्रभावित इस मैच को छोटा कर 12-12 ओवर का किया गया. इस मैच में स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने 3 ओवर के कोटे में सिर्फ 11 रन खर्च किए और एक विकेट अपने नाम किया.
चहल की इस बेहतरीन गेंदबाजी के चलते आयरलैंड की टीम 12 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 108 रन ही बना पाई. मैच के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया तो उन्होंने अपने प्रदर्शन पर बात करने से पहले यहां की सर्दी पर बात की और साफ कहा कि वह तीन स्वेटर पहनकर प्रेजेंटेशन में शामिल हुए हैं.
उन्होंने खुद को प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद आयरलैंड की जोरदार ठंड पर चहल ने कहा, ‘इन ठंडी परिस्थितियों में बहुत मुश्किल है. मैं मैच के दौरान खुद को उंगलियों का स्पिनर समझ रहा था. कभी-कभी यह मुश्किल होता है लेकिन आपको हर स्थिति का आदी होना होता है. मैं सही नहीं हूं (सर्दी के कारण) मैंने अभी तीन स्वेटर पहने हुए हैं.’
For his economical spell of 1/11 – @yuzi_chahal was the player of the match in the 1st T20I 👏👏
A 7-wicket win for #TeamIndia to start off the 2-match T20I series against Ireland 🔝#IREvIND pic.twitter.com/eMIMjR9mTL
— BCCI (@BCCI) June 26, 2022
चहल ने यहां अपनी कामयाबी का श्रेय कप्तान हार्दिक पांड्या को दिया. उन्होंने कहा, ‘हार्दिक पांड्या को इसका श्रेय जाता है, जिन्होंने मुझे बॉलिंग की पूरी आजादी दी. मैं जो भी बॉल करना चाहता हूं उन्होंने मुझे इसकी पूछी छूट दी थी. यहां का वातावरण बहुत ठंडा है.’
चहल को भले यहां बॉलिंग से ज्यादा ठंड की चिंता थी लेकिन टीम इंडिया के स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपनी बॉलिंग का जमकर लुत्फ उठाया.
उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘हां, मैंने बॉलिंग का लुत्फ उठाया. नई गेंद के साथ यहां थोड़ी स्विंग मौजूद थी. 4 से 5 ओवर बाद यहां बैटिंग के लिए बहुत बेहतर हो गई. यहां यह मैटर नहीं करता कि आप किस फॉर्मेट में खेल रहे हो. अगर आपको ऐसी विकेटें मिलती हैं तो आपको यहां टेस्ट मैच की लाइन और लेंथ फेंकने में हमेशा आनंद आएगा.’