समग्र समाचार सेवा
पटना, 28जून। बिहार में एक बार फिर कोरोना ने तेज रफ्तार पकड़ ली है. मंगलवार को पटना की बेउर जेल के 37 कैदी कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित कैदियों को जेल प्रशासन ने एक साथ आईसोलेशन में रखा है. जेल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बड़ी संख्या में पुलिस और आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है.
जेल प्रशासन ने कैदियों से मिलने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. पटना में सोमवार को बेउर जेल के अलावा 80 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
पिछले एक हफ्ते में पटना में कोरोना के 531 मामले दर्ज किए गए है, जिससे संक्रमण दर 0.5 फीसदी से बढ़कर 1.6 फीसदी हो गई है.