समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28जून. सोने-चांदी के भावों में आज बढ़त का रुख देखा जा रहा है. वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से आज सर्राफा की कीमतों को सपोर्ट मिला है. इसके अलावा सोने के भावों में गिरावट आने से घरेलू बाजार में मांग में मजबूती आते हुए देखी गई है. एमसीएक्स सोना अगस्त वायदा 0.23 फीसदी यानी 114 रुपये की बढ़त के साथ 50,763 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, चांदी जुलाई वायदा 0.27 फीसदी यानी 164 रुपये की तेजी के साथ 60,650 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.
बता दें, सोमवार को सोना अगस्त वायदा 50,649 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जबकि, चांदी जुलाई वायदा 60,572 रुपये प्रति किलो पर निपटा था.
रॉयटर्स के अनुसार, वैश्विक स्तर पर, पीली धातु की कीमतें लगभग सपाट थीं, क्योंकि ट्रेजरी यील्ड में हालिया बढ़त ने बुलियन में किसी भी महत्वपूर्ण रुचि को रोक दिया था. हाजिर सोना 0.1% बढ़कर 1,824.65 डॉलर प्रति औंस और अमेरिकी सोना वायदा 1,824.70 डॉलर पर सपाट था.
भारत के प्रमुख शहरों में सोने के रेट
दिल्ली में 22 कैरेट सोना 47,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 51,980 रुपये है.
वित्तीय राजधानी मुंबई में, दरें मानकों के समान हैं, यानी 47,650 रुपये प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोना जबकि 10 ग्राम प्रति 24 कैरेट 51,980 रुपये है.
वहीं, चेन्नई में आज 22 कैरेट सोना 47,700 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 52,030 रुपये प्रति 10 ग्राम है.