बहन प्रियंका की बेटी को परिणीति चोपड़ा ने दिया ढ़ेर सारा प्यार, बोलीं ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत बच्ची’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 30जून। परिणीति चोपड़ा का मानना है कि उनके कजिन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा निक जोनस की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस दुनिया की सबसे खूबसूरत बच्ची है. दरअसल इसी साल जनवरी में प्रियंका और निक ने खुलासा किया था कि, वह एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक अपने बेटी के बारे में कई सारी बातें छिपाकर रखी है. लेकिन अब परिणीति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अदाकारा को उनकी प्यारी भांजी की क्यूटनेस की तारीफों के पूल बांधते हुए देखी गईं.तो आइए देखते हैं कि आखिर भांजी को लेकर एक्ट्रेस ने क्या कहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jerry x Mimi 😍 (@jerryxmimi)

प्रियंका चोपड़ा की बेटी के आने के बाद उनकी कजिन सिस्टर यानी परिणीति चोपड़ा बेहद खुश हैं और हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी बहन की बेटी पर खुलकर बातें की है. मासी बनी परिणीति से जब पूछा गया कि वह अपनी भांजी के बारे में क्या कहना चाहेंगी और क्या वो उनसे मिली हैं. तो ऐसे में रिणीति ने कहा, ‘ओह माय गॉड. बेशक, वह दुनिया की सबसे खूबसूरत बच्ची है, उन्होंने (प्रियंका और निक) अपनी यात्रा साझा की थी. वह शुरुआत में थोड़ी कमजोर थी, लेकिन अब वह स्वस्थ है’. वह एक खूबसूरत बच्ची है, मैं उसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती, लेकिन वह मेरी छोटी बच्ची है’.

बता दें कि ‘Jerry x Mimi’ नामक इंस्टाग्राम पर परिणीति चोपड़ा का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में परिणीति प्रियंका की बेटी के बारे बात करते हुई दिखाई दे रही हैं. परिणीति चोपड़ा के काम की बता करें तो, परिणीति चोपड़ा जल्दी ही अक्षय कुमार के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कैप्सूल गिल’ में देखी जाएंगी.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.