समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30जून। महिनों की तपन औऱ चिलचिलाती धुप के बाद आज दिल्ली-एनसीआर और इसके आसपास के क्षेत्रों में झमझम बारिश हुई जिससे भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अब से कुछ देर पहले देश के कई राज्यों में मौसम से जुड़ा पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें बताया गया कि देश के कई राज्यों में आज गुरुवार 30 जून को बादलों की गर्जना के साथ भारी बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बताया कि आज पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, बिहार, कोंकण, गोवा और कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में भारी से बहुत बारिश होने का पूर्वानुमान है।
आज गुरुवार सुबह दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग भागों में मूसलाधार बारिश हुई है. दिल्ली के आसपास नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी आसमान में बादल छाए रहने के बाद जमकर बारिश हुई। पूर्वानुमान है पूरे क्षेत्र में आज अच्छी बारिश होगी।