समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 1जुलाई। महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से चल रहे सियासी ड्रामे का आखिरकार अंत हो गया है. भाजपा ने मास्टरस्ट्रोक खेलकर अंत समय में सबको चौंका दिया, जब देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना से बगावत कर साथ आए एकनाथ शिंदे के नाम का मुख्यमंत्री के रूप में ऐलान किया. इसके बाद एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की शपथ ली और देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया. फडणवीस के इस ऐलान की भाजपा नेताओं ने जमकर तारीफ की.
अब जबकि महाविकास अघाड़ी सरकार का महाराष्ट्र में अन्त हो गया और अब शिवसेना के बागी नेताओं ने भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार बना ली है और बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे अब मुख्यमंत्री बन चुके हैं तो अब आगे की रणनीति तय होगी. शिंदे की ताजपोशी के बाद अब उन्हें अपना बहुमत साबित करना होगा, पहले उन्हें दो जुलाई, शनिवार को बहुमत साबित करना था. लेकिन अब तारीख में बदलाव किया गया है और अब शिंदे सोमवार, चार जुलाई को अपना बहुमत साबित करेंगे. उन्हें समर्थन देने वाले सभी विधायक गोवा से अब मुंबई लौट सकते हैं.
शिवसेना के बागी नेता और अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का दावा है कि उन्हें 50 विधायकों को समर्थन हासिल है और उनकी सहयोगी बनी बीजेपी के पास भी कुल 106 विधायक हैं. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि 11 और विधायक भी एकनाथ शिंदे के साथ हैं. अगर इन सभी आंकड़ों को देखें तो ये बहुमत से 23 अंक ज्यादा हैं. इस आंकड़े से शिंदे की नई सरकार भारी बहुमत से जीत हासिल कर लेगी. इसके अलावा कल विधानसभा के अध्यक्ष का भी चुनाव होगा.