सीएम एकनाथ शिंदे व अन्य बागी विधायकों को सस्पेंड करने की याचिका पर 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

 उद्धव ठाकरे गुट के सुनील प्रभु ने सुप्रीम कोर्ट से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व 15 अन्य विधायकों के विधानसभा में प्रवेश करने पर रोक लगाने की मांग की है

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 1जुलाई। महाराष्ट्र का सियासी ड्रामा सिंदे के सीएम बनने के बाद भी खत्म नही हुआ है। भले ही उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया, भले ही एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन गए हों, लेकिन उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना विधायकों के अभी हथियार नहीं डाले हैं. वह इस पूरे मामले को लेकर कोर्ट पहुंच गए.

उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के चीफ व्हिप सुनील प्रभु सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और अयोग्यता पर अंतिम निर्णय नहीं आने तक, उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और 15 अन्य विधायकों के निलंबन की मांग की है, जिनके खिलाफ अयोग्यता संबंधी याचिकाएं दायर की गई हैं.
सुनील प्रभु ने सुप्रीम कोर्ट से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व 15 अन्य विधायकों के विधानसभा में प्रवेश करने पर रोक लगाने की मांग की है. सुनील प्रभु की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 11 जुलाई को सुनवाई होगी.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.