समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4जुलाई। उदयपुर में इंटरनेट सेवाओं को एक बार फिर बहाल कर दिया गया है. दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के बाद से शहर में इंटरनेट सेवाओं को एहतियातन सस्पेंड कर दिया गया था. इसके साथ-साथ सोमवार सुबह कर्फ्यू में भी ढील दी गई है. मालूम हो कि बीते मंगलवार को कन्हैयालाल की हत्या के बाद सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था. इसके बाद शहर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था और इंटरनेट सेवाओं को सस्पेंड कर दिया गया था.
उदयपुर के जिलाधीश ताराचंद मीणा ने बताया कि ‘सोमवार को कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक दी गई है. स्थिति पूरी तरह सामान्य है.’
गौरतलब है कि भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ एक विवादास्पद टिप्पणी को सोशल मीडिया पर समर्थन देने के लिये दर्जी कन्हैया लाल की पिछले सप्ताह रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद नाम के दो लोगों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी. दोनों आरोपियों को वारदात के कुछ घंटों बाद राजसमंद के भीम क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं, गुरुवार की रात कन्हैया की दुकान की टोह लेने (रेकी) और हत्या की साजिश में शामिल दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया था. चारों अभी NIA की हिरासत में हैं.https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1543855143614947328?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1543855143614947328%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Frajasthan%2Finternet-services-resume-in-udaipur-curfew-also-relaxed-on-monday-5492141%2F