समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5जुलाई। महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद भी सियासी उठापटक थमने का नाम नहीं ले रहा. अब सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना धड़े ने उद्धव ठाकरे गुट के विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए नोटिस जारी किया है. उद्धव ठाकरे खेमे के 14 विधायकों को शिवसेना के मुख्य सचेतक भरत गोगावले की तरफ से व्हिप का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया गया है. हालांकि उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का नाम इस नोटिस में नहीं है.
गोगावले ने बताया कि हमने व्हिप की अवहेलना करने वाले सभी विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए नोटिस दिया है. हालांकि, बालासाहेब ठाकरे के प्रति अपना सम्मान दिखाते हुए आदित्य ठाकरे का नाम नहीं दिया है. गोगावले ने बताया कि आदित्य ठाकरे की अयोग्यता के लिए अब मुख्यमंत्री फैसला लेंगे. मालूम हो कि गोगावले की तरफ से जारी व्हिप में शिवसेना के सभी विधायकों से विश्वास मत में एकनाथ शिंदे के पक्ष में मतदान करने को कहा गया था.
बता दें कि सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में शक्ति परीक्षण में जीत हासिल कर ली. 288 सदस्यीय सदन में 164 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि 99 विधायकों ने इसके खिलाफ वोट डाले. विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने विश्वास मत को बहुमत मिलने की घोषणा की. हाल में शिवसेना के एक विधायक के निधन के बाद विधानसभा में विधायकों की मौजूदा संख्या घटकर 287 हो गई है, इसलिए बहुमत के लिए 144 मतों की आवश्यकता थी.