समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6जुलाई। लालू प्रसाद यादव की हालत वैसे तो स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उन्हें अब पटना से एयर एंबुलेंस द्वारा दिल्ली लाया जा रहा है और यहां के एम्स अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया जाएगा. लेकिन फिर उनकी हालत खराब हो गई. लालू को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लालू से मिलने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्पताल पहुंचे, जहां लालू आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं. लालू को देखकर नीतीश कुमार का मन भारी हो गया. उन्होंने तेजस्वी और तेजप्रताप से बात की और अपने दोस्त का हालचाल लिया. लालू की हालत देखकर नीतीश कुमार की आंखों में आंसू आ गए.
लालू से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हमें लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने की सूचना मिली और हम खुद लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने आए हैं। लालू प्रसाद यादव को दिल्ली ले जाकर उनका सारा टेस्ट कराना चाहिए यह बेहतर होगा। हम सभी की भगवान से प्रार्थना है लालू प्रसाद यादव स्वस्थ हों। उन्होंने कहा कि लालू हमारे काफी पुराने दोस्त हैं आज के नहीं बहुत पहले समय से हमारी दोस्ती है। उनका इलाज सरकारी खर्च पर होगा यह नियम बना हुआ है। लालू प्रसाद यादव जल्द स्वस्थ होंगे, यह हमें पूरा भरोसा है।