समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 7जुलाई। धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोपी ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को बड़ा झटका लगा है. सीतापुर की अदालत ने मोहम्मद जुबैर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मोहम्मद जुबैर को ट्वीट के जरिए कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में आज यानी गुरुवार को सीतापुर की एक अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया. बता दें कि मोहम्मद जुबैर पर सीतापुर के महंत बजरंग मुनिदास सहित कई अन्य हिंदू संतों के खिलाफ ट्वीट के जरिए टिप्पणी करने का आरोप लगा है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Sitapur court sends Alt News co-founder Mohammed Zubair to 14-days of judicial custody. pic.twitter.com/k33JnTYeUc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 7, 2022
दरअसल, इससे पहले 4 जुलाई को मोहम्मद ज़ुबैर को हिंदू संतों के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने और धार्मिक भावना भड़काने के मामले में सीतापुर की अदालत में पेश किया गया था. बीते सोमवार को दिल्ली पुलिस ने सीतापुर के एक न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मोहम्मद जुबैर को पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हालांकि, बाद में दिल्ली पुलिस जुबैर को वापस दिल्ली ले गई.
बता दें कि मोहम्मद ज़ुबैर को 27 जून को दिल्ली पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. दर्ज की गई शिकायत में आरोप लगाया गया कि था कि मोहम्मद जुबैर ने एक विशेष धर्म के भगवान की जानबूझकर अपमान करने के उद्देश्य से आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की थी. जिसके बाद उनके ट्वीट को री-ट़्वीट किया जा रहा था. सोशल मीडिया संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर ट्वीट को फैलाना शुरू कर दिया. हालांकि कोर्ट के फैसले के बाद जुबैर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कोर्ट ने कहा दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही जांच के दौरान जमानत देने का कोई आधार नहीं है.