14-15 जुलाई को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की यात्रा पर जाएंगे दलाई लामा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10 जुलाई। तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के अगले सप्ताह जम्मू एवं लद्दाख जाने की संभावना है। हाल ही में उन्होंने अपना 87वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई दी को चीन भड़क गया। हालांकि भारत ने पीएम मोदी द्वारा बधाई देने पर चीन की आलोचना को खारिज करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार की नीति दलाई लामा को हमेशा देश के सम्मानित अतिथि के रूप में देखने की रही है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस बारे में संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर में कहा कि बुधवार को दलाईलामा को उनके जन्मदिन पर दी गयी बधाई को समग्र संदर्भ में देखा जाना चाहिए। इसी बीच , अलग से सूत्रों ने बताया कि दलाईलामा 14 जुलाई को जम्मू और उसके अगले दिन लद्दाख जा रहे हैं। पिछले दो सालों में इन तिब्बती नेता की धर्मशाला के बाहर पहली यात्रा होगा। ऐसी आशंका है कि चीन की खीज और बढ़ सकती है क्योंकि यह यात्रा पूर्वी लद्दाख में टकराव के कई स्थलों पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच लंबे समय से चल रहे सैन्य गतिरोध के बीच हो रही है।

बागची ने कहा, ‘‘दलाई लामा भारत में सम्मानित अतिथि और धार्मिक नेता हैं जिन्हें धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यों को करने के लिये उचित शिष्टाचार एवं स्वतंत्रता प्रदान की गई है। इनके बड़ी संख्या में अनुयायी हैं।’’ उन्होंने कहा कि दलाई लामा का जन्मदिन भारत और दुनियाभर में उनके अनुयायियों द्वारा मनाया जाता है।

10वीं में 44 प्रतिशत मार्क्स लाने वाला ये शख्स बना IAS ऑफिसर, शेयर की अपनी 26 साल पहले की मार्कशीट
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को 87 वर्ष के होने पर दलाई लामा को फोन पर बधाई दी थी। मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया था, ‘‘फोन पर दलाई लामा से बात कर उन्हें 87वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। हम उनके लंबे जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं।’’ प्रधानमंत्री ने पिछले साल भी दलाई लामा को उनके जन्मदिन पर बधाई दी थी। दलाई लामा के अनुयायियों ने धर्मशाला में उनका जन्मदिन मनाया जहां दलाई लामा निर्वासन में रहते हैं।

मोदी की शुभकामनाओं पर एक सवाल को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भारतीय पक्ष को 14वें दलाई लामा के चीन विरोधी अलगाववादी स्वभाव को पूरी तरह से पहचानना चाहिए।’’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.