समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12जुलाई। मॉनसून की जोरदार बारिश का इंतजार कर रहे दिल्ली-NCR के लोगों को सुबह-सुबह उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली-NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार सुबह दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया था. IMD ने कहा था कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली और NCR में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, दादरी,चरखी दादरी, झज्जर और महेंद्रगढ़ में बारिश की संभावना जाताई थी. दिल्ली पुलिस ने भी ट्रैफिक को लेकर अलर्ट जारी किया है.
#WATCH | Delhi witnesses rainfall in several parts of the national capital. Visuals from Krishi Bhavan pic.twitter.com/tibB78vccN
— ANI (@ANI) July 12, 2022
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा बताया, ‘IMD की रिपोर्ट के अनुसार ‘पूरी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में आंधी के साथ ही हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. इसलिये लोग बारिश को ध्यान में रखकर ही अपनी यात्रा की तैयारी करें.’
सोमवार दोपहर को भी दिल्ली-NCR के कुछ हिस्सों में बारिश हुई थी, जिससे उमस भरे मौसम से थोड़ी राहत मिली. हालांकि, शाम होते-होते मौसम फिर से उमस भरा हो गया था. IMD ने अगले दो दिनों तक कई इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है. बता दें कि दिल्ली में मॉनसून ने दस्तक तो 30 जून को दे दी थी, लेकिन पिछले 10 दिनों से तेज बारिश नहीं हो रही थी.