देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले, मणिपुर में 24 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13जुलाई। चौथी लहर की आशंकाओं के बीच देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी आई है. बढ़ते कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए कई राज्यों में मास्क को अनिवार्य किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से भी राज्यों को कोरोना को लेकर अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. इन सबके बीच मणिपुर में 24 जुलाई तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. मणिपुर सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है.

विद्यालयी शिक्षा आयुक्त एच. ज्ञान प्रकाश ने कहा कि राज्य में संक्रमण दर 15 प्रतिशत के पार पहुंच गई है. आदेशानुसार, सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, अन्य बोर्डों से संबद्ध निजी स्कूलों को जनहित में 24 जुलाई तक के लिए तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए. गर्मियों की छुट्टियों के बाद कई स्कूल 16 जुलाई से खुलने वाले थे.

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने पहले कहा था कि सरकार 12 साल से कम उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा पर चर्चा करेगी, क्योंकि मणिपुर में अभी इस आयुवर्ग के लिए कोविड-19 रोधी टीके उपलब्ध नहीं हैं.

मणिपुर राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला ऐसे समय में आया है, जब गर्मी की छुट्टियां खत्म होने वाली थीं. स्कूलों की तरफ से शेयर किए गए निर्देशों के अनुसार, छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टी 16 जुलाई 2022 को खत्म होनी थी, लेकिन इसे अब 24 जुलाई 2022 तक बढ़ा दिया गया है. इससे पहले राज्य सरकार ने पहले ही 20 जून से 15 जुलाई 2022 तक गर्मी की छुट्टी बढ़ाई थी. हालांकि बढ़ते COVID मामलों को देखते हुए एक बार फिर यह फैसला लिया गया है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.