समग्र समाचार सेवा
पटना, 15 जुलाई। बिहार पुलिस ने राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ इलाके से चरमपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के संबंधों के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने ‘भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल आतंकवादी मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ करने का दावा भी किया है.
फुलवारी शरीफ के अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि बुधवार देर रात झारखंड के सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद जलालुद्दीन और अतहर परवेज को गिरफ्तार किया गया, आरोपी पीएफआई से जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि जलालुद्दीन पहले प्रतिबंधित स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) से जुड़ा था
पटना पुलिस ने इनके पास से पीएफआई और एडीपीआई के पोस्टर भी बरामद किए हैं. इसके साथ ही अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है.
मनीष कुमार ने बताया कि उन्हें पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में अवैध गतिविधियां होने के बारे में सूचना मिल रही थी. उन्होंने कहा कि हमने इसकी जांच की. उन्होंने कहा, जलालुद्दीन के मकान में स्थानीय लोगों को मार्शल आर्ट और शारीरिक शिक्षा के नाम पर अस्त्र-शस्त्र का प्रशिक्षण देने व धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए उन्हें उकसाने की बात सामने आई है. उन्होंने कहा कि जांच में पता चला है कि दूसरे राज्यों से भी लोग पटना में उनसे मिलने आते थे और अपनी पहचान बदलकर पटना के होटलों में रहते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं.
उन्होंने कहा कि परवेज का छोटा भाई सिमी पर प्रतिबंध के बाद राज्य में हुए कुछ बम विस्फोटों के मामले में 2001-02 में जेल गया था. जांच में यह भी पाया गया है कि परवेज विदेशी संगठनों के सदस्यों के साथ लगातार संपर्क में था और देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए धन जुटाता था. उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले की जांच कर रहा है.
#WATCH | An excerpt from 8-page long document they shared amongst themselves titled 'India vision 2047' says, 'PFI confident that even if 10% of total Muslim population rally behind it, PFI would subjugate coward majority community & bring back the glory': Bihar SSP Manish Kumar pic.twitter.com/MIId3qUXZE
— ANI (@ANI) July 13, 2022