समग्र समाचार सेवा
लेह, 15जुलाई। तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा आज अपनी लद्दाख यात्रा शुरू करते हुए लेह हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं. तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की लद्दाख यात्रा की आज शुक्रवार से शुरू हो गई है. दलाई लामा शुक्रवार को चीन की सीमा से लगे केंद्र शासित प्रदेश पहुंचें. दलाई लामा के यहां लगभग एक महीने तक रहने का कार्यक्रम है.
दलाई लामा की लद्दाख यात्रा को लेकर चीन के नाराज होने की आशंका है. पूर्वी लद्दाख में टकराव के कई बिंदुओं पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच सैन्य गतिरोध के बीच आध्यात्मिक नेता की लद्दाख यात्रा हो रही है. पूर्वी लद्दाख में टकराव के कई बिंदुओं पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच सैन्य गतिरोध के बीच आध्यात्मिक नेता की लद्दाख यात्रा से चीन के नाराज होने की आशंका है.
#WATCH Tibetan spiritual leader Dalai Lama arrives at Leh airport as he commences his Ladakh visit today pic.twitter.com/KLlZphytvw
— ANI (@ANI) July 15, 2022
इस महीने की शुरुआत में चीन ने दलाई लामा को उनके 87वें जन्मदिन पर बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा था कि भारत को चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए तिब्बत से संबंधित मुद्दों का इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए, वहीं भारत ने चीन की आलोचना को खारिज करते हुए कहा था कि दलाई लामा देश के सम्मानित अतिथि हैं. पिछले दो वर्षों में हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के बाहर दलाई लामा की यह पहली यात्रा है.
पदाधिकारी ने कहा, दलाई लामा इससे पहले भी लद्दाख का दौरा कर चुके हैं. उन्होंने तवांग (अरुणाचल प्रदेश) का भी दौरा किया था, लेकिन महामारी के कारण पिछले दो वर्षों में वह कोई यात्रा नहीं कर सके.
तिब्बती आध्यात्मिक नेता ने बृहस्पतिवार को जम्मू में कहा था कि चीन में अधिक से अधिक लोग यह महसूस करने लगे हैं कि वह स्वतंत्रता नहीं बल्कि तिब्बती बौद्ध संस्कृति की सार्थक स्वायत्तता और संरक्षण की मांग कर रहे हैं. दलाई लामा 1959 में तिब्बत से पलायन के बाद से भारत में रह रहे हैं.