छत्तीसगढ़: भूपेश बघेल कैबिनेट में मचा हड़कंप, टीएस सिंहदेव ने पंचायत मंत्री के पद से दिया इस्तीफा, बने रहेंगे स्वास्थ्य मंत्री

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 17जुलाई। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने विभाग से इस्तीफा दे दिया है। मंत्री टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस संबंध में एक पत्र लिखा है जो चार पन्नों में है। इस पत्र में उन्होंने पंचायत विभाग छोड़ने के कारण गिनाए हैं। उन्होंने लिखा है कि बाकी जो विभाग आपने मुझे दिया है, वह यथावत रहेगा।

सूत्रो की माने तो सिंह देव को ऐसा लगता है कि इस विभाग में उनके आदेश का पालन नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग से उनका इस्तीफा नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि टीएस सिंह देव कि यह नाराजगी तब सामने आई है। जब पंचायत के अफसर उनकी सुन नहीं रहे थे और किसी भी प्रोजेक्ट के लिए राशि भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही थी। जिससे विकास कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी।
टीएस सिंहदेव ने इस्तीफा अपने विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर से भेजा है। टीएस सिंहदेव कांग्रेस सरकार के आधार स्तंभों में से एक हैं। 17 दिसम्बर 2018 को उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही मंत्री पद की शपथ ली थी।

दरअसल, कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी कि ढाई-ढाई साल के कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री न बनने का वादा पूरा न करने से टीएस सिंहदेव नाराज थे और वे कोई भी कदम उठाने की अटकलें थी। लेकिन शनिवार को पंचायत विभाग से इस्तीफा देने की चर्चाओं ने यह साबित कर दिया है कि आने वाले समय में प्रदेश सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ेंगी। देखना होगा कि अभी सिंहदेव का अगला कदम क्या होगा और बीजेपी इस पर किस तरह का रुख अख्तियार करती है।

यहां पढें उनके पत्र-

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.