मध्यप्रदेश गृह विभाग ने परिवहन आयुक्त मुकेश जैन का किया तबादला, आईपीएस संजय झा होंगे नए परिवहन आयुक्त

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 17जुलाई। मध्यप्रदेश  में तबादलों का सिलसिला जारी हैं इस बीच अब राजधानी भोपाल से खबर मिली है कि मध्यप्रदेश गृह विभाग ने परिवहन आयुक्त मुकेश कुमार जैन का तबादला कर दिया है और आईपीएस संजय कुमार झा को नया परिवहन आयुक्त बनाया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में एडीजी संजय कुमार झा को परिवहन आयुक्त बनाया गया है, संजय झा पुलिस मुख्यालय में पदस्थ विशेष पुलिस महानिदेशक का पद संभाल रहे थे। वही आईपीएस मुकेश जैन को परिवहन आयुक्त के पद से अब विशेष पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।

आज गृह विभाग के उप सचिव एचएस मीणा ने ट्रांसफर का आदेश जारी किया। नये रिवहन आयुक्त मुकेश कुमार जैन भारतीय पुलिस सेवा के 1989 बैच के अधिकारी हैं। वहीं नये विशेष पुलिस महानिदेशक संजय कुमार झा भी 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

बता दें कि 1989 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस संजय कुमार झा इससे पहले भी अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रपति सेवा मेडल प्राप्त कर चुके हैं, संजय कुमार झा का सेंट्रल डेपुटेशन पर सशस्त्र सीमा बल के DIG के रूप में मुजफ्फरपुर एवं पटना के कार्यकाल भी काफी सफल रहा है, इसके अलावा वो उज्जैन के DIG, खंडवा,सिवनी दमोह सहित विभिन्न जिलों में एसपी भी रह चुके हैं। आईपीएस संजय कुमार झा बिहार के मधुबनी के निवासी व भारतीय पुलिस सेवा के 1989 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के है। इन्हे उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.