राष्ट्रपति कोविंद ने स्वीकार किया जगदीप धनखड़ का इस्तीफा, मणिपुर के राज्यपाल ला. गणेशन को सौंपा बंगाल का अतिरिक्त प्रभार
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18जुलाई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और मणिपुर के राज्यपाल ला. गणेशन को पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. राष्ट्रपति भवन ने इस संबंध में रविवार को बयान जारी किया. गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है, इसी कारण उन्होंने राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया है. बीजेपी ने शनिवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए धनखड़ के उम्मीदवारी की घोषणा की थी.
President Ram Nath Kovind accepts the resignation of Jagdeep Dhankhar as Governor of West Bengal
Manipur Governor La. Ganesan appointed to discharge the functions of WB Governor, in addition to his own duties, until regular arrangements are made.
(file photo) pic.twitter.com/hsCBlNuzma
— ANI (@ANI) July 17, 2022
राष्ट्रपति भवन ने देर रात जारी बयान में कहा, ‘भारत के राष्ट्रपति ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.’ बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति को मणिपुर के राज्यपाल ला. गणेशन को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपते हुए खुशी हो रही है. उसमें कहा गया है कि वह स्थाई व्यवस्था होने तक अपने कामकाज के साथ ही अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे.
जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा
बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई भारतीय जनता पार्टी (BJP) की संसदीय बोर्ड की बैठक हुई थी. इसी बैठक में धनखड़ के नाम पर मुहर लगी. बैठक खत्म होने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की. जाट समुदाय से ताल्लुक रखने वाले धनखड़ समाजवादी पृष्ठभूमि के रहे हैं और वह पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. साल 2019 जुलाई में उन्हें बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया था.