समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20जुलाई। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को धर दबोचा है. यह घुसपैठिया कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा को मारने के लिए आया था. बता दें कि प्रोफेट मोहम्मद के खिलाफ नुपूर शर्मा की कथित आपत्तिजनक टिप्प्णी के उन्हें मारने की धमकियां लगातार मिल रही हैं. उनके खिलाफ तमाम तरह की टिप्पणियां की जा रही हैं और उनका सिर कलम करने तक की धमकी दी जा चुकी है.
पाकिस्तानी घुसपैठिए के संबंध में जानकारी यह है कि 16 जुलाई को यह घुसपैठिया राजस्थान में अजमेर के लिए निकला था. लेकिन श्रीगंगानगर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ जवानों ने इसे पकड़ लिया. दावों के अनुसार इस घुसपैठिए ने बताया कि वह नूपुर शर्मा को मारने के लिए यहां आया था.
पाकिस्तान निवासी इस घुसपैठिए का नाम रिजवान अशरफ है. इस घुसपैठिए से एक लंबा सा चाकू और धार्मिक किताबें बरामद की गई हैं. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और अन्य जांच एजेंसियों की टीम इस पाकिस्तानी घुसपैठिए से पूछताछ कर रही हैं. फिलहाल उसे 24 जुलाई तक के लिए कस्टडी में भेज दिया गया है.