‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत असम में फहराए जाएंगे 80 लाख राष्ट्रीय ध्वज

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
गुवाहाटी, 20 जुलाई। असम सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’’कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त के बीच पूरे राज्य में करीब 80 लाख राष्ट्रीय ध्वज फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया है. यह जानकारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई. इसके मुताबिक राज्य के सांस्कृतिक मामलों के विभाग ने इस पहल को सफलतापूर्वक लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है. विज्ञप्ति में कहा गया कि केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए चल रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया है. इसके तहत असम ने ‘‘ शहरी, ग्रामीण आवासों, सरकारी संस्थानों, निजी प्रतिष्ठानों, स्कूलों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर कुल 80 लाख तिरंगा फहराने का लक्ष्य तय किया है.’’
पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने झंडों को तैयार करने के लिए स्वयं सहायता समूहों की भी सहायता ली है. विज्ञप्ति के मुताबिक जिला और गांव के स्तर पर दुकानें खोली जाएंगी ताकि लोग नजदीकी स्थान से तिरंगे खरीद सकें. राज्य सरकार गहन जागरुकता अभियान भी चलाएगी ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि बड़े पैमाने पर लोग ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान से जुड़ें.

विज्ञप्ति के मुताबिक इस पहल का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना को जगाना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता पैदा करना है. इस पहल के तहत पूरे देश में सक्रिय जनभागीदारी की मदद से करीब 20 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज फहराने का लक्ष्य है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.