पंजाब: अटारी बॉर्डर के पास सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक हत्यारा ढेर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 20जुलाई। पंजाब के अमृतसर में अटारी बॉर्डर के पास पुलिस ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला के एक हत्यारे जगरूप सिंह रूपा को एनकाउंटर में मार गिराया है. रिपोर्ट के मुताबिक एनकाउंटर जारी है और पुलिस ने एक और शूटर को घेर भी रखा है. दोनों तरफ से गोलियों की आवाजें आ रही हैं. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. रिपोर्ट है कि गोलीबारी में पुलिस के जवान भी घायल हुए हैं.
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों गैंगस्टर गांव में छिपे हुए हैं और अपनी जगह बदलने की फिराक में है. दोनों ही शूटर पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक मूसेवाला हत्याकांड के तीन शूटर फरार चल रहे थे, जिनमें से दो शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत का नाम भी शामिल था. रिपोर्ट के मुताबिक जगरूप को मार गिराया गया है और मनप्रीत को पुलिस ने घेर रखा है. बताया जा रहा है कि मनप्रीत ही वह शूटर था, जिसने AK47 से सबसे पहली गोली सिद्धू मूसेवाला पर चलाई थी.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.