समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20जुलाई। देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज दोपहर हुई झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग ने इससे पहले दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया था. विभाग ने शहर में अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार जताए थे.
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान के 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो-तीन दिन में मॉनसून की गतिविधियां बढ़ने का अनुमान लगाया है. राष्ट्रीय राजधानी में जून के अपेक्षाकृत शुष्क रहने के बाद, जुलाई में अभी तक 165.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि जुलाई में सामान्य तौर पर 126.9 मिमी बारिश होती है. IMD मौसम की चेतावनियों के लिए चार रंग के अलर्ट जारी करता है. ये अलर्ट क्रमश: ‘ग्रीन अलर्ट’ (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), ‘येलो अलर्ट’ (स्थिति पर नजर रखें), ‘ऑरेंज अलर्ट’ (स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें) और ‘रेड अलर्ट’ (स्थिति से निपटने लिए कदम उठाएं) हैं.
#WATCH | Rain lashes parts of the national capital. Visuals from Mahadev road and Pandit Pant Marg pic.twitter.com/BpiWpYQLnY
— ANI (@ANI) July 20, 2022