राष्ट्रपति चुनाव: द्रौपदी मुर्मू या यशवंत सिन्हा? कौन बनेगा देश का 15वें राष्ट्रपति, संसद में वोटों की गिनती जारी
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21जुलाई। देश को आज नया राष्ट्रपति मिल जाएगा. भारत के 15वें राष्ट्रपति के लिए हुए चुनाव का परिणाम आज आएगा. आज तय हो जाएगा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की जगह कौन लेगा? वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. चुनाव में NDA ने द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया तो वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा विपक्ष से साझा उम्मीदवार हैं. संसद भवन परिसर और राज्य विधानसभाओं में 18 जुलाई को वोट डाले गए थे. निर्वाचन आयोग के मुताबिक चुनाव में देशभर में कुल 4,796 निर्वाचको में से 99 फीसदी से अधिक ने मतदान किया. निर्वाचन आयोग की तरफ से बताया गया कि 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में विधायकों ने शत-प्रतिशत मतदान किया.