अनुपम खेर का फिल्म इमरजेंसी से फर्स्ट लुक जारी, जय प्रकाश नारायण की भूमिका में नजर आएंगे एक्टर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 22जुलाई। कंगना रनौत की अगली फिल्म इमरजेंसी में अनुपम खेर का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस फिल्म में वे लोक नायक जयप्रकाश नारायण के किरदार में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म धाकड़ में नजर आने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अब अपनी एक और फिल्म के साथ बड़े परदे पर नज़र आने वाली है. कंगना की यह फिल्म भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साशन काल में लगायी गयी इमरजेंसी पर आधारित है, जिसमे वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी. हाल ही में कंगना ने इस फिल्म का पोस्टर जारी किया था जिसमे वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आयी.

आज इस फिल्म का एक और पोस्टर जारी किया गया है , जिसमे बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर लोक नायक जय प्रकाश नारायण की भूमिका में नज़र आ रहे है. इसकी जानकारी अनुपम खेर ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म कू ऐप पर पोस्ट कर दी. अनुपम खेर ने कू ऐप पर लिखा – निडर होकर सवाल सवाल करने वाली की भूमिका निभाकर काफी खुशी और महसूस कर रहा हूं.कंगना रनौत के निर्देशन में बन रही ‘इमरजेंसी’ में लोकनायक जेपी नारायण की भूमिका में बेहद खुश हूं.

बता दें कि ‘इमरजेंसी’ कंगना रनोट के निर्देशन में बन रही दूसरी फिल्म है. इससे पहले वे ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी’ का निर्देशन कर चुकी हैं. 14 जुलाई को कंगना ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसमें वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसी दिख रही थीं. कंगना के इस लुक ने काफी वाहवाही भी बटोरी थी. अनुपम खेर ने भी फिल्म का प्रोमो शेयर कर कंगना की तारीफ की थी.

आपको बता दे की फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है जिससे 2023 में रिलीज किया जायेगा. फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ होते से ही कांग्रेस ने ने फिल्म का विरोध शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने कंगना रनौत को भाजपा की एजेंट बताते हुए रिलीज से पहले फिल्म उन्हें दिखाने की मांग की है.’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.