कोविड अपडेट: भारत में लगातार तीसरे दिन मिले कोरोना 21,880 नए मामले, एक्टिव केस 1.5 लाख के पार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23जुलाई। भारत में कोरोना के प्रति लापरवाही इंसानी जान पर भारी पड़ सकती है. शनिवार लगातार तीसरा दिन रहा, जबदेश में कोरोना संक्रमण के मामले 21 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 21 हजार 411 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले शुक्रवार को 21,880, गुरुवार को 21,566 और बुधवार को 20, 557 नए मामले दर्ज किए गए थे. इसी के साथ देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 50 हजार 100 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 67 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,997 हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.34 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.46 प्रतिशत दर्ज की गई है.

आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 618 की वृद्धि हुई है. वहीं, संक्रमण की दैनिक और साप्ताहिक दर 4.46 प्रतिशत दर्ज की गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,92,379 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई है. वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 201.68 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.