समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को असम के दिव्यांग कलाकार अभिजीत गोटानी से बातचीत की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा, “आज दिन में, असम के अभिजीत गोटानी ने पीएम @narendramodi से मुलाकात की। उन्होंने इस यादगार बातचीत से संबंधित अपने अनुभव साझा किए…”
Earlier today, Abhijeet Gotani from Assam met PM @narendramodi. He shares his experience from the memorable interaction… pic.twitter.com/uzIwjQCZXs
— PMO India (@PMOIndia) July 22, 2022
प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के साथ अभिजीत गोटानी की मां भी मौजूद थीं।
बता दें कि दिव्यांग अभिजीत को स्केचिंग का शौक है। वह बोल और सुन नहीं सकते हैं। पीएम मोदी से पहले भी वह कई सेलिब्रिटी को अपने द्वारा बनाई उनकी पेंटिंग गिफ्ट कर चुके हैं। अक्टूबर 2017 में, गुवाहाटी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी20 मुकाबले में अभिजीत स्टेडियम में मौजूद थे। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को अपने द्वारा बनाई उनकी स्केच भेंट की थी।