छत्तीसगढ़ अपडेट: राज्यपाल अनुसुईया उइके

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 24जुलाई। राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज राजभवन में भारतीय पुलिस से सेवानिवृत्त बी.बी. एस. ठाकुर एवं उदयराम नेताम ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान श्री ठाकुर एवं श्री नेताम ने राज्यपाल उइके से जनजातीय मुद्दों समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की। साथ ही राज्यपाल से अपने कार्यकाल के प्रशासनिक अनुभवों को साझा किया।

इस अवसर पर श्रीमती दुर्गा ठाकुर एवं श्रीमती रंजना नेताम उपस्थित थीं।

राज्यपाल उइके से आदिवासी सेवा मंडल सिवनी के प्रतिनिधिमण्डल ने की भेंट

राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज राजभवन में आदिवासी सेवा मंडल सिवनी के अध्यक्ष श्री रहेस परते के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। श्री परते ने राज्यपाल सुश्री उइके को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 09 अगस्त को सिवनी में होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया। साथ ही परते ने सुश्री उइके को आदिवासी समाज के समस्याओं के संबंध में चर्चा की।

इस अवसर पर श्री मान सिंह वरकड़े, श्री ललित चौहान, श्री पैट्रिक भूरिया, श्री नवेंदु इक्का एवं श्री आर.एस. प्रधान उपस्थित थे।

राज्यपाल सुश्री उइके से श्री गजराज पगारिया ने की सौजन्य भेंट
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में मैट्स यूनिवर्सिटी, रायपुर के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया ने मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। कुलाधिपति श्री पगारिया ने राज्यपाल सुश्री उइके को विश्वविद्यालय द्वारा आगामी दिनों मे आयोजित किये जाने वाले सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।
उल्लेखनीय है कि राजभवन सचिवालय द्वारा विगत दिनों विश्वविद्यालयों को पत्र लिख कर विद्यार्थियों मे पर्यावरण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोेजित करने के निर्देश दिये थे। इसी तारतम्य में विश्वविद्यालयों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

राज्यपाल उइके से श्री ए.डी.एन. बाजपेयी ने की मुलाकात

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री ए.डी.एन. बाजपेयी ने मुलाकात की।

राज्यपाल सुश्री उइके से डॉ.एस.पी. दुबे ने की मुलाकात

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में आई.सी.एफ.ए.आई. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.पी. दुबे ने मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को विश्वद्यिालय द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। कुलपति श्री दुबे ने राज्यपाल से छत्तीसगढ़ के जनजातीय समुदाय व उनकी सांस्कृति पर आधारित अपनी किताब के संबंध में उनका सुझाव व विचार जाना। राज्यपाल सुश्री उइके ने किताब को लेकर श्री दुबे को महत्वपूर्ण सुझाव दिये और छत्तीसगढ़ के जनजातीय समाज से जुड़ा अपना अनुभव भी साझा किया।

विश्वविद्यालयों में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होंगे कार्यक्रम, समय सारणी तैयार करने के संबंध में राजभवन सचिवालय द्वारा आदेश जारी

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया के निर्देश पर राजभवन सचिवालय द्वारा राज्य के सभी विश्वविद्यालयों मे वर्षभर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ कार्यक्रम के आयोजन हेतु समय सारणी तैयार कर पालन प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिये है।
उल्लेखनीय है कि नवंबर 2021 को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में सम्पन्न गवर्नर कांफ्रेस से प्राप्त निर्देशों के तारतम्य में समस्त विश्वविद्यालयों मे वर्षभर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सभी विश्वविद्यालयों को राजभवन सचिवालय द्वारा पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि कार्यक्रमों की समय सारणी तैयार कर 5 दिवस के भीतर सचिवालय को प्रेषित किया जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये है कि कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिवेदन प्रत्येक माह की 25 तारीख तक सचिवालय को अनिवार्य रूप भेजा जाए।

राज्यपाल से भूतपूर्व विधायक श्री भोला राम ने की सौजन्य भेंट

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के भूतपूर्व विधायक श्री भोला राम ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल सुश्री उइके ने श्री भोला राम से क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की। श्री भोला राम ने राज्यपाल को क्षेत्र की समस्याओ से अवगत कराया और निराकरण के लिए आग्रह किया ।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.