समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24जुलाई। देश में जारी कोरोना संकट के बीच अब मंकीपॉक्स ने टेंशन बढ़ा दी है. देश में अब तक मंकीपॉक्स के चार नए मामले सामने आ चुके हैं. सबसे ताजा मामला देश की राजधानी दिल्ली का है. दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती 34 साल का शख्स मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया है. इससे पहले तीन मरीज केरल में मिले थे. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि मरीज मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. उसे बुखार और त्वचा पर घाव होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया और उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.
रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को मरीज के सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) पुणे भेजे गए थे, जो पॉजीटिव पाए गए.
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंकीपॉक्स का मरीज मिलने के बाद कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘मंकीपॉक्स का पहला मामला दिल्ली में सामने आया है. मरीज की हालत स्थिर है और वह ठीक हो रहा है. घबराने की जरूरत नहीं है. स्थिति नियंत्रण में है.
उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए शनिवार को मंकीपॉक्स को वैश्विक इमरजेंसी घोषित कर दिया है. वैश्विक स्वास्थ्य निकाय ने कहा कि 70 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स का प्रकोप एक ‘असाधारण’ स्थिति है, जो अब वैश्विक इमरजेंसी बन गया है.https://twitter.com/AHindinews/status/1551114262600626176?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1551114262600626176%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Findia-hindi%2Fmonkeypox-fourth-case-in-country-know-what-are-the-symptoms-of-the-patient-found-in-delhi-5531857%2F