समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 24जुलाई। यूपी के बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के बाद अब उनके भाई अफजाल अंसारी पर सरकार ने कार्रवाई की है. गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी की 15 करोड़ की अवैध संपत्तियों को रविवार को कुर्क कर दिया गया. कुर्की की कार्रवाई एसपी रोहन पी बोत्रे और एसडीएम मोहम्मदाबाद हर्षिता तिवारी की मौजूदगी में किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात थी.मिली जानकारी के अनुसार, गाजीपुर के मोहम्मदाबाद तहसील के भांवरकोल थाना इलाके के माचा गांव में अफजाल अंसारी की चार अवैध संपत्तियां थीं, जिसे आज कुर्क किया गया है.
यह कार्रवाई गाजीपुर जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई है. आरोप है कि चार भूखंडों की अवैध रूप से खरीद फरोख्त की गई थी.एसपी के अनुसार इस संपत्ति की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है. गाजीपुर के एसपी ने बताया कि जिले में अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत आज भी ये कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई उत्तर-प्रदेश गिरोह बंध एवं समाज विरोधी अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत की गई है. डुगडुगी व ताशा बजाकर की कुर्क की कार्रवाई की गई है.
बता दें कि अफजाल अंसारी मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं. अफजाल के खिलाफ भी कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. साल 2019 में अफजाल अंसारी ने तत्कालीन केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को हराकर गाजीपुर से सांसद बने थे. अफजाल बसपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़े थे. भाई की तरह अफजाल भी लंबे समय से राजनीति में हैं.