समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25जुलाई। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और उनके पति व अभिनेता विकी कौशल को सोशल मीडिया के जरिये जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई पुलिस के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने इसकी जानकारी दी.
मुंबई पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिये कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है गया है।
Maharashtra | Police register a case against an unidentified man and initiate an investigation for allegedly giving life threats to actors Katrina Kaif and Vicky Kaushal through social media. Case registered at Santacruz Police Station: Mumbai Police
(File photos) pic.twitter.com/hQTaTMnB9a
— ANI (@ANI) July 25, 2022
पुलिस ने मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मनविंदर सिंह है. वह उत्तर प्रदेश में लखनऊ का रहने वाला है।
मुंबई पुलिस सूत्रों ने कहा है कि अभिनेता विक्की कौशल की शिकायत पर सांताक्रूज थाने में मामला दर्ज किया गया है जिसकी संख्या सीआर नंबर 911/2022 है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (2), 354 (डी) और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया गया है।
विक्की कौशल ने सांताक्रूज थाने में शिकायत दी थी कि एक व्यक्ति उन्हें और कैटरीना कैफ को धमकी दे रहा है और इंस्टाग्राम पर धमकी भरे संदेश पोस्ट कर रहा है। विक्की कौशल ने कहा है कि आरोपी उनकी पत्नी का पीछा भी कर रहा है और उसे धमका रहा है।