मारुति ग्रैंड विटारा की 13,000 से ज्यादा यूनिट बुक, SUV के इस वैरिएंट की सबसे ज्यादा डिमांड

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25जुलाई। लॉन्चिंग से पहले ही मारुति ग्रैंड विटारा की जबरदस्त बुकिंग, अब तक 13,000 से ज्यादा यूनिट बुक, SUV के इस वैरिएंट की सबसे ज्यादा डिमांड वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई फ्लैगशिप SUV ग्रैंड विटारा को हाल ही में पेश किया है. इस कार की बुकिंग के लिए बुकिंग 11 जुलाई से ही शुरू है और इसकी बुकिंग के लिए 11,000 रुपये की टोकन राशि है. इस कार को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे और इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि Grand Vitara को अब तक 13,000 से ज्यादा प्री-बुकिंग मिल चुकी हैं.
इस कार के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड (इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड) वर्जन की डिमांड ज्यादा है और इसकी अब तक 7,000 से ज्यादा यूनिट की बुकिंग हुई है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन सिर्फ Zeta+ और Alpha+ वैरिएंट पर उपलब्ध होगा.

खुद ही चार्ज हो जाती है इसकी बैटरी
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा इलेक्ट्रिक ड्राइव, हाइब्रिड ड्राइव और इंजन ड्राइव सहित कुल 3 ड्राइव मोड के साथ आती है. इस कार की खासियत है कि इसे आप पूरी तरह से सिर्फ इलेक्ट्रिक ड्राइव मोड में भी चला सकते हैं. इसमें लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो खुद ही चार्ज हो जाती है. इसमें मोटर भी लगा है और पेट्रोल इंजन भी लगा है. इस कार में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है

इंजन-माइलेज
मारुति सुजुकी Grand Vitara को दो इंजन विकल्पों में पेश करेगी. एक 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन है जो मारुति सुजुकी की अन्य कारों में देखा गया है. जबकि दूसरा एक नया 1.5-लीटर मजबूत हाइब्रिड इंजन है जिसे टोयोटा के साथ मिलकर विकसित किया गया है. माइल्ड हाइब्रिड इंजन 100 PS का पावर और 135 Nm का टॉर्क जेनेरट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा. इसमें 21.11 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा किया गया है. मजबूत हाइब्रिड इंजन 115 PS का अधिकतम पावर जेनरेट करता है और सिर्फ एक ई-सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा. मारुति सुजुकी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा 27.97 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी.

मारुति सुजुकी विटारा हाइब्रिड दो पावरट्रेन ऑप्शन में मिलेगी. जिसमें एक 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डुअल VVT पेट्रोल इंजन शामिल है. यह SUV 4 ड्राइव मोड- EV, इको, पावर और नॉर्मल में मिलती है.

फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस कार में मारुति सुजुकी ने 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, रीयर डिस्क ब्रेक, हिल डिसेंट कंट्रोल फीचर दिए हैं. इसके अलावा इसमें डिजिटल क्ल्स्टर, नेक्सावेव ग्रिल, 17 इंच एलॉय व्हील, NEXTre 3D LED टेल लैम्प, पैनॉरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट, 7 इंच मल्टी इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, सुजुकी कनेक्ट इन बिल्ट फीचर्स दिए गए हैं.

मुकाबला
दरअसल कॉम्पैक्ट SUV मार्केट में मारुति काफी पिछड़ती जा रही थी और इस सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने के लिए मारुति ने इधर कुछ महीनों में काफी तैयारी की और एक के बाद एक महीने भर के भीतर दो SUV कार पेश कर दी. आने वाले कुछ दिनों में मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत का खुलासा भी कर देगी. ग्रैंड विटारा का मुकाबला SUV की हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, टाइगुन, ,स्कोडा कुशाक और टोयोटा की नई हाइरायडर जैसी कारों से होगा. मारुति ग्रैंड विटारा की डिलीवरी इस फेस्टिव सीजन में शुरू हो जाएगी.

कलर
ग्रैंड विटारा को 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन और 3-डुअलटोन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.