समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26जुलाई। विपक्षी दलों के 19 सांसदों को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है. संसद में हंगामे की वजह से उपसभापति ने 19 सांसदों को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया है. मालूम हो कि अभी संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक जिन 19 सासंदों को सस्पेंड किया गया है उनमें सुष्मिता देव, डोला सेन, डॉ. शांतनु सेन, मोहम्मद अब्दुल्ला, शांता छेत्री, एए रहीम, एल यादव, वीवी. शिवादासन, नदीमुल हक और अबीर रंजन विश्वास शामिल हैं.
निलंबित राज्यसभा सांसदों की लिस्ट
सुष्मिता देव, तृणमूल कांग्रेस
मौसम नूर, तृणमूल कांग्रेस
शांता छेत्री, तृणमूल कांग्रेस
डोला सेन, तृणमूल कांग्रेस
शांतनु सेन, तृणमूल कांग्रेस
अभि रंजन बिस्वर, तृणमूल कांग्रेस
मोहम्मद नदीमुल हक, तृणमूल कांग्रेस
एम. हमाम अब्दुल्ला, DMK
बी लिंगैया यादव, तेलंगाना राष्ट्र समिति
एए रहीम, माकपा
रविहंद्र वद्दीराजू, टीआरएस
एस कल्याणसुंदरम, डीएमके
आर गिररंजन, डीएमके
एनआर एलंगो, डीएमके
वी शिवदासन, माकपा
एम. शनमुगम, द्रमुक
दामोदर राव दिवाकोंडा, टीआरएस
संदोश कुमार पी, भाकपा
कनिमोझी एनवीएन सोमू, डीएमके
राज्यसभा सांसदों पर यह एक्शन चार लोकसभा सांसदों को सस्पेंड किये जाने के ठीक एक बाद लिया गया है. लोकसभा में महंगाई समेत कई मुद्दों पर हंगामे के दौरान तख्तियां दिखाकर प्रदर्शन करने और आसन की अवमानना करने के मामले में एक दिन पहले ही कांग्रेस के चार सदस्यों को चालू सत्र की शेष अवधि के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया था.