समग्र समाचार सेवा
पुडुचेरी, 26 जुलाई। पुडुचेरी विधानसभा का बजट सत्र (2022-23) 10 अगस्त से शुरू होगा, स्पीकर आर सेल्वम ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि सत्र की शुरुआत उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन के पारंपरिक संबोधन से होगी।
सदन ने 30 मार्च को लेखानुदान विधेयक को स्वीकार किया था और वित्त वर्ष 2022-23 के पहले पांच महीनों (अप्रैल से अगस्त) के लिए सरकार के नियमित खर्च को पूरा करने के लिए 3613.66 करोड़ रुपये निर्धारित किए थे।
सदन में 30 निर्वाचित सदस्य और तीन नामांकित व्यक्ति हैं। एआईएनआरसी के दस सदस्य हैं, इसके गठबंधन सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के छह, निर्दलीय के छह, और द्रमुक के छह सदस्य हैं और उसके सहयोगी कांग्रेस के दो विधायक हैं।
सदन में निर्वाचित सदस्यों के अतिरिक्त तीन मनोनीत सदस्य भी होते हैं।
अध्यक्ष ने कहा कि कार्य मंत्रणा समिति तय करेगी कि मुख्यमंत्री एन रंगासामी कब बजट पेश करेंगे।