समग्र समाचार सेवा
पटना 30 जुलाई। राष्ट्रपति विवाद को लेकर सियासी पारा लगातार मामला गर्माता जा रहा है. अब स्मृति ईरानी पर जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी हमला बोला है. आचार संहिता उल्लंघन का मामले में दरभंगा पहुंचे यादव ने कहा कि महंगाई के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए मोदी ने स्मृति ईरानी के कंधों पर बंदूक रखकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि स्मृति रानी तो सिर्फ एक मोहरा है. वो बिना बुद्धि और बिना किसी ज्ञान के मोदी जी के कृपा पर मंत्री बनी है.
वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की ‘राष्ट्रपत्नी’ टिप्पणी पर विवाद के बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. ईरानी ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग की है. राष्ट्रपति से मिलने के बाद, ईरानी ने ट्वीट किया: भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी के साथ महेंद्र मुंजपारा और जॉन बारला से भी मिलने का सौभाग्य मिला.
बता दें, अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहा था. हालांकि, अधीर रंजन ने बाद में कहा कि उनकी जुबान फिसल गई थी. उन्होंने राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय की मांग की है, ताकि वह अपने गलत बयान के लिए उनसे माफी मांग सके. इस इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने है और दोनों पक्ष गुरुवार से एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं.