एलपीजी सिलेंडर के दामों में हुई कटौती, 36 रूपये सस्ता हुआ कॉमर्शियल सिलेंडर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1अगस्त। अगस्त महीने की पहली तारीख को ही महंगाई से राहत भरी खबर सामने आई है, एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है. आज (1 अगस्त) से कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 36 रुपये की कमी की गई है. यहां आपतो साफ कर दें कि यह कटौती कमर्शियल सिलेंडर के दामों में की गई है. ताजा रेट्स के अनुसार दिल्ली में 19 किलोग्राम के सिलेंडर के लिए 2012.50 रुपये की जगह 1976.50 रुपये में चुकाने होंगे. कोलकाता में 2132.00 रुपये की बजाय 2095.50 रुपये देने होंगे तो वहीं मुंबई में 1936.50 और चेन्नई में 2141 रुपये में यह सिलेंडर उपलब्ध होगा.
घरेलू सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में घरेलू LPG सिलेंडर के लिए आपको 1053 रुपये देने होंगे. वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 1079 रुपये चुकाने होंगे. इसके अलावा मुंबई में घरेलू LPG सिलेंडर के लिए 1052 तो चेन्नई में 1068 रुपये देने होंगे.
बता दें कि जुलाई महीने में कर्मशियल सिलेंडर के दामों में 8.50 रुपये कटौती की गई थी. वहीं 6 जुलाई को घरेलू गैस के दामों में बढ़ोतरी की गई थी.

 

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.