जबलपुर के एक अस्पताल में लगी भीषण आग, अब तक 10 लोगों की मौत, सीएम चौहान ने 5 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान
समग्र समाचार सेवा
जबलपुर, 1अगस्त। मध्यप्रदेश के जबलपुर के दमोह नाका इलाके में स्थित न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भीषण आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग बुझाने का प्रयास जारी है। आग की वजह से हॉस्पिटल में अफरा-तफरी का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक आग ग्राउंट फ्लोर पर शॉट सर्किट की वजह से लगी है। इस हादसे में अब तक 10 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है और दो गंभीर रूप से घायल हैं। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
#WATCH | Madhya Pradesh: Fire breaks out at Jabalpur Hospital. Further details awaited pic.twitter.com/RdjjqARKIY
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 1, 2022
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है। सीएम चौहान ने ट्वीट कर कहा, ‘जबलपुर के एक अस्पताल में भीषण अग्नि दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय प्रशासन और कलेक्टर से निरंतर संपर्क में हूं। मुख्य सचिव को संपूर्ण मामले पर नजर बनाये रखने के लिए निर्देश दिया है. राहत एवं बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।
सीएम चौहान ने जबलपुर अस्पताल में आग की घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये की और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि का ऐलान किया।
दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझें,मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है।
राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जायेगी।घायलों के संपूर्ण इलाज का व्यय भी सरकार वहन करेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 1, 2022
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा, ‘ दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझें। मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जायेगी. घायलों के संपूर्ण इलाज का व्यय भी सरकार वहन करेगी।