समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 1अगस्त। पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में गिरफ्तार शिवसेना सांसद संजय राउत को 4 अगस्त तक ईडी की कस्टडी में भेजा गया है। ED ने कोर्ट में बताया कि संजय राउत लगातार गवाहों को धमकाने और सबूतों से छेड़छाड़ की कोशिश कर रहे हैं। कोर्ट में ED ने संजय राउत की 8 दिन की कस्टडी मांगी थी। संजय राउत के वकील ने उनके खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया। इस पर ईडी की तरफ से कहा गया कि हम कस्टडी के दौरान मेडिकल सुविधा मुहैया करा सकते हैं।
इस मामलें को लेकर ठाकरे ने बीजेपी को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि सोचिए कि हमारा समय आएगा तो क्या होगा। उन्होंने कहा कि अब चाहे मौत आ जाए लेकिन गुलामी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे संजय राउत पर अभिमान है, शिवसैनिक झुकने वाला नहीं है
PMLA कोर्ट में ईडी ने साफ संजय राउत की 8 दिनों की कस्टडी की मांग की, जांच एजेंसी ने कहा कि शिवसेना सांसद गवाहों को धमकाने का काम कर रहे है, जिससे जांच में बाझा आ रही है। ED ने कहा कि वह सबूतों के साथ भी छेड़छाड़ कर रहे हैं।