जूडो के फाइनल में पहुंची सुशीला देवी, लॉन बॉल के फाइनल में पहुंचा भारत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1अगस्त। कॉमनवेल्थ खेलों में चौथे दिन भारत की सुशीला देवी ने जूडो 48 किलो वर्ग में फाइनल में जगह बनाकर एक मेडल पक्‍का कर लिया है। उधर, लॉन बॉल में भारतीय टीम ने कमाल कर दिया। भारतीय दल ने फाइनल में जगह बना ली है। इसके अलावा वेटलिफ्टिंग में भारत के अजय सिंह 81kg भार वर्ग में अंतिम लम्हों में मेडल से चूक गए. उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा. हालांकि अभी कई प्रतियोगिताएं हैं, जिनमें भारत की नजर लगी हुई है.
वेटलिफ्टिंग में अजय सिंह भले चूक गए हों लेकिन भारत की हरजीत कौर 71 किलो भार वर्ग में मेडल के लिए आज रात अपनी किस्मत आजमाएंगी. इसके अलावा बॉक्सिंग में स्टार खिलाड़ी अमित पंघल राउंड ऑफ 16 का मुकाबला जीतकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश करना चाहेंगे. भारत को स्वीमिंग में भी इस बार पदक की उम्मीद दिख रही है. तैराक श्रीहरि नटराज ने फाइनल में प्रवेश कर चुके हैं. नटराज 50 मीटर बैकस्ट्रोक में मेडल के लिए अपनी किस्मत आजमाने उतरेंगे.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.